Delhi Lok Sabha Elections: लोक सभा चुनाव के छठें चरण के तहत देश की राजधानी दिल्ली में कल वोट डाले जायेंगे। वोटिंग को नागरिकों के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए सभी पोलिंग बूथ पर सुरक्षा समेत तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चुनाव आयोग (ECI) के नियमों के अनुसार, वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले ही दिल्ली में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। इसके तहत 23 मई को शाम 6 बजे से 25 मई को शाम 6 बजे तक दिल्ली में सभी शराब की दुकानों और लाइसेंस प्राप्त परिसरों को बंद कर दिया गया है।
केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि राजधानी के बॉर्डर से लगने वाले शहरों जैसे फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में इसी तरह निर्देश लागू हैं।
मतदाताओं की भागीदारी को सुविधाजनक और बढ़ावा देने के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और दिल्ली ट्रांसपोर्ट की बस सेवाएं शनिवार को पहली की तरह सामान्य से रूप से ही चलेंगी।
वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन 25 (शनिवार) को सभी लाइनों पर सेवाएं सुबह 04:00 बजे से ही शुरू हो जाएंगी।
दिल्ली में 25 मई को स्कूल, बैंक समेत ये चीजें रहेगी बंद
चुनावी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए स्कूल और कॉलेज समेत एज्युकेशन संस्थान 25 मई को बंद रहेंगे। इसके अलावा, महीने के चौथा शनिवार होने के चलते 25 मई को बैंक बंद रहेंगे।
आवश्यक सेवाओं पर कोई पाबन्दी नहीं
हालांकि, हॉस्पिटल, फार्मेसी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसी जरुरी सेवाएं 25 मई को बिना किसी रूकावट के सामान्य रूप से चलती रहेंगी।
दिल्ली मेट्रो मतदाताओं की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए सभी मार्गों पर सुबह 4 बजे मेट्रो सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है, जबकि दिल्ली परिवहन निगम ने कहा वह दिन के शुरुआती घंटों से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बसें चलाएगा।