बैंकों को अगले छह महीने में परिसंपत्ति गुणवत्ता में और सुधार होने की उम्मीद है। फिक्की – आईबीए बैंकर्स के गुरुवार को जारी एक सर्वेक्षण के मुताबिक बैंकों की दबाव वाली पात्र इकाइयों के पुनर्गठन, मजबूत अर्थव्यवस्था और कर्ज की मांग मजूबत होने के कारण बैंकों की स्थिति सुधरेगी।
इस सर्वेक्षण में शामिल लोगों के आधे से ज्यादा हिस्से का मानना है कि अगले छह महीनों में सकल गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का दायरा 3 से 3.5 फीसदी के बीच रह सकता है। इस क्रम में जवाब देने वाले 14 फीसदी ने अनुमान जताया कि गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का दायरा 2.5 से 3 प्रतिशत के बीच रह सकता है।
जवाब देने वालों ने कहा कि एक बार में समाधान के प्रस्ताव, कर्ज वसूली के मजबूत तंत्र और सरफेसी अधिनियम से बैंकों और अन्य वित्तीय संगठनों के लिए फंसे हुए कर्ज की वसूली आसान हुई।