वित्त-बीमा

Bajaj Holdings Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 1,415.5 करोड़ रुपये, रेवेन्यू 14 फीसदी बढ़ा

परिचालन से बजाज होल्डिंग्स का रेवेन्यू 13.9 फीसदी बढ़कर 104.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 91.33 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 27, 2023 | 7:10 PM IST

बजाज होल्डिंग्स एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने आज यानी गुरुवार को पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कारोबारी साल 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 1,415.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 969.33 करोड़ रुपये था। पिछली तिमाही के 1,352.75 करोड़ रुपये की तुलना में नेट प्रॉफिट 4.6 फीसदी बढ़ा है।

एक रेगुलेटरी फाइलिंग में बजाज होल्डिंग्स ने शेयर बाजार को बताया कि परिचालन से उसका रेवेन्यू 13.9 फीसदी बढ़कर 104.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 91.33 करोड़ रुपये था। परिचालन से रेवेन्यू पिछली तिमाही के 86.69 करोड़ रुपये से 20 फीसदी अधिक है।

बजाज ऑटो का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट Q1FY23 में 1,163 करोड़ रुपये से 41 फीसदी सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 1,644 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान कंपनी का स्टैंडअलोन EBITDA मार्जिन 19 फीसदी रहा।

Also read: ACC Q1FY24 results: नेट प्रॉफिट 105 फीसदी बढ़कर 466.1 करोड़ रुपये पर पहुंचा, रेवेन्यू 16 फीसदी बढ़ा

बजाज फिनसर्व का समेकित लाभ पिछले साल के 1,309 करोड़ रुपये से 48 फीसदी बढ़कर 1,943 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, महाराष्ट्र स्कूटर्स का मुनाफा Q1FY23 में 1.43 करोड़ रुपये से घटकर 48 लाख रुपये हो गया।

गुरुवार को BSE पर कंपनी के शेयर 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ 7,557.9 रुपये पर बंद हुए।

First Published : July 27, 2023 | 7:10 PM IST