वित्त-बीमा

Bank of India Q3 Results: मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Published by
भाषा
Last Updated- January 17, 2023 | 4:51 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष (2022-23) की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

मुंबई के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 1,027 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक की कुल आय भी अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही में बढ़कर 14,159.60 करोड़ रुपये हो गई। यह एक साल पहले की इसी अवधि में 11,211.14 करोड़ रुपये थी।

तीसरी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय भी 64 फीसदी बढ़कर 5,596 करोड़ रुपये हो गई। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 3,408 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 74 फीसदी बढ़कर 3,652 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,096 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें: Bank of Maharashtra का शुद्ध लाभ तिमाही में दोगुने से ज्यादा

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) 31 दिसंबर तक घटकर 7.66 फीसदी रहीं, जो एक साल पहले समान तिमाही में 10.46 थीं। वहीं शुद्ध एनपीए भी घटकर 1.61 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2.66 फीसदी था।

First Published : January 17, 2023 | 4:51 PM IST