बैंक

Federal Bank Q2 Results: बैंक का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 35.54% बढ़ा

समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 0.78 प्रतिशत थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 16, 2023 | 2:27 PM IST

निजी क्षेत्र के फेडरल बैंक (Federal Bank) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 35.54 प्रतिशत बढ़कर 953.82 करोड़ रुपये रहा। दक्षिण स्थित बैंक का साल पहले समान अवधि में शुद्ध लाभ 703.71 करोड़ रुपये रहा था।

फेडरल बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय पिछले वर्ष की समान अवधि के 4,630.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,185.70 करोड़ रुपये हो गई। बैंक की शुद्ध ब्याज आय 17 प्रतिशत बढ़कर 2,056.42 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,761.83 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें: D-Mart F24Q2 Results: एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का 9 प्रतिशत गिरा नेट मुनाफा, बढ़ा रेवेन्यू

समीक्षाधीन तिमाही में शुद्ध गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) घटकर 0.64 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 0.78 प्रतिशत थी। बैंक की कुल संपत्ति 30 सितंबर 2023 को बढ़कर 26,032.07 करोड़ रुपये रही।

First Published : October 16, 2023 | 2:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)