एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड का परिचालन 2 करोड़ के स्तर को पार कर चुका है। एचडीएफसी बैंक देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला सबसे बड़ा बैंक है।
एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड का कारोबार साल 2001 में शुरू किया था। इसके क्रेडिट कार्ड की संख्या मार्च, 2011 में 50 लाख और 2017 में एक करोड़ को छू गई थी। इसके बाद बैंक को अगले एक करोड़ क्रेडिट कार्ड का आंकड़ा पार करने में छह साल और एक महीने का समय लगा। यह उपलब्धि बैंक ने 16 जनवरी 2024 को हासिल की थी।
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘इस उपलब्धि के साथ बैंक देश में पहला और अभी इस उपलब्धि को हासिल करने वाला इकलौता बैंक है।’
इस तरह, एचडीएफसी बैंक देश में सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला बैंक है। देश में जितनी संख्या में क्रेडिट कार्ड जारी हुए हैं, उनमें एक चौथाई क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी बैंक के ही हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में एचडीएफसी बैंक के कार्ड का परिचालन करीब 1.951 करोड़ था जबकि यह अक्टूबर, 2023 में 1.918 करोड़ था। कार्ड की संख्या के मामले में एचडीएफसी बैंक के बाद एसबीआई कार्ड, आईसीआईसीआई बैंक और ऐक्सिस बैंक का स्थान है।
बैंक के भुगतान कारोबार के ग्रुप हेड पराग राव ने कहा, ‘हमने 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी करने की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के विश्वास व भरोसा जताने के प्रति आभार जताते हैं। ’
राव ने कहा, ‘यह उपलब्धि हमारे बैंक और हम जिस समुदाय को सेवा मुहैया करवाते हैं, उसके बीच मजबूत संबंध को प्रदर्शित करता है। हरेक जारी कार्ड हमारी प्रतिबद्धता और वित्तीय सशक्तीकरण के साझे मार्ग का प्रतिनिधित्व करता है। हम बैंकिंग सेवा में सर्वश्रेष्ठ रहने की अपनी परंपरा को कायम रखेंगे।’