बैंक

HDFC Bank का ऋण 17 प्रतिशत और जमा 21 प्रतिशत बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- April 03, 2023 | 10:00 PM IST

वित्त वर्ष 23 की जनवरी-मार्च तिमाही में देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक द्वारा दिए गए कर्ज में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

बैंक ने खुदरा, वाणिज्यिक और ग्रामीण बैंकिंग में बेहतर कारोबार किया है। इससे बैंक द्वारा दिया गया कुल कर्ज 16 लाख करोड़ रुपये हो गया है। वहीं दिसंबर तिमाही की तुलना में बैंक द्वारा दिया गया ऋण 6.32 प्रतिशत बढ़ा है।

वहीं बैंक में जमा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 21 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 8.7 प्रतिशत बढ़ा है और वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यह 18.8 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

बैंक में खुदरा जमा 1.06 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23.5 प्रतिशत ज्यादा है। इस अवधि के दौरान थोक जमा पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 10 प्रतिशत और पिछली तिमाही की तुलना में 15.5 प्रतिशत बढ़ा है।

बैंक का चालू खाता बचत खाता (CASA) जमा पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11.3 प्रतिशत और इसके पहले की तिमाही की तुलना में 9.6 प्रतिशत बढ़ा है।

First Published : April 3, 2023 | 10:00 PM IST