बैंक

PNB ने 2023-24 के लिए मुनाफे का अनुमान बढ़ाकर 7,000-7,500 करोड़ रुपये किया

PNB का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में सालाना आधार पर (YoY) 253 प्रतिशत बढ़ा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 28, 2024 | 4:50 PM IST

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने मुनाफे का अनुमान बढ़ाकर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है। बैंक ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर ऐसा किया है।

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 6,000 करोड़ रुपये रह सकता है। PNB का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (FY24Q3) में सालाना आधार पर (YoY) 253 प्रतिशत बढ़ा था। इसके साथ ही चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाहियों में उसका मुनाफा 5,230 करोड़ रुपये को पार कर गया।

PNB के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अतुल कुमार गोयल ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुनाफे को अनुमान को 6,000 करोड़ रुपये से संशोधित कर 7,000-7,500 करोड़ रुपये कर दिया है।

संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक, चौथी तिमाही का मुनाफा 2,000 करोड़ रुपये से अधिक रह सकता है।

First Published : January 28, 2024 | 4:50 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)