बैंक

PNB Q4 Results 2024: तीन गुना बढ़ा बैंक का नेट मुनाफा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार; डिविडेंड का ऐलान

QoQ पंजाब नेशनल बैंक का नेट मुनाफा 35.4 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में बैंक का नेट मुनाफा 2,223 करोड़ रुपये रहा था।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- May 09, 2024 | 3:21 PM IST

PNB Q4 Results 2024: भारत के पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 24 की जनवरी-मार्च तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि Q4FY24 में उसका नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 159.8 फीसदी बढ़कर 3,010 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि (Q4FY23) में कंपनी का नेट मुनाफा 1,159 करोड़ रुपये रहा था।

एक्सचेंजो को दी गई सूचना के मुताबिक, तिमाही आधार पर (QoQ) बैंक का नेट मुनाफा 35.4 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही (Q3FY24) में बैंक का नेट मुनाफा 2,223 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि उसकी कोर इनकम और बैड लोन में सुधार देखने को मिला, जिसकी वजह से बैंक के नेट मुनाफे को दम मिला।

टोटल इनकम बढ़ी

बैंक की कुल आय (total income) में 18.7 फीसदी का सालाना बढ़ोतरी देखने को मिली। Q4FY24 में बैंक की कुल आय 32,361 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 27,269 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम (NII) में भी 9.1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। FY24 की चौथी तिमाही में बैंक की NII 10,363 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9,499 करोड़ रुपये रही थी।

एसेट क्वालिटी में सुधार

मार्च तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार देखने को मिला। ग्रॉस एनपीए (GNPA) Q4FY23 के 8.74 फीसदी के मुकाबले Q4FY24 में घटकर 5.73 फीसदी पर आ गया।

इसी तरह बैंक के नेट एनपीए (Net NPA) की भी बेहतर परफॉर्मेंस दिखी। Q4FY23 में 2.72 फीसदी के मुकाबले Q4FY24 में PNB का net NPA घटकर 0.73 फीसदी पर आ गया।

बैड लोन की बात की जाए तो इसमें भी 45.9 फीसदी की कमी देखने को मिली है। Q4FY24 में बैंक के पास बैड लोन 1,958 करोड़ रुपये रहा है, जबकि Q4FY23 में यह 3,625 करोड़ रुपये रहा था।

मार्च तिमाही के दौरान बैंक का CASA (करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट) डिपॉजिट सालाना आधार पर (YoY) 2.7 फीसदी बढ़कर 5,52,499 करोड़ रुपये हो गया।

PNB का डिविडेंड का भी ऐलान

पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड (लाभांश) को मंजूरी दे दी है। फाइनल अप्रूवल शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के अधीन होगा। अगर शेयरहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो बैंक प्रति शेयर के हिसाब से 1.50 रुपये निवेशकों के अकाउंट में क्रेडिट कर देगा।

बढ़ी लोन की रकम

बैंक का हाउसिंग लोन 14.5 फीसदी बढ़कर 93,694 करोड़ रुपये, गाडियों के लिए लिया जाने वाला लोन यानी व्हीकल लोन 25.6 फीसदी बढ़कर 20,692 करोड़ रुपये और पर्सनल लोन 14.4 फीसदी बढ़कर 20,766 करोड़ रुपये हो गया।

FY24 में कैसी रही PNB की परफॉर्मेंस

पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो FY24 में PNB का नेट मुनाफा 228.8 फीसदी बढ़ा है। वित्त वर्ष 24 में बैंक ने 8,245 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया, जबकि FY23 में यह 2,507 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक के NII में 16.2 फीसदी का इजाफा देखने को मिला। FY23 में PNB का NII 34,492 करोड़ रुपये था, जो FY24 में बढ़कर 40,083 करोड़ रुपये पर आ गया।

First Published : May 9, 2024 | 2:52 PM IST