बैंक

RBI MPC Meeting : मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक शुरू, ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की वृद्धि का अनुमान

Published by
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया
Last Updated- December 06, 2022 | 5:47 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक की Monetary Policy Committee (MPC) की बैठक सोमवार को शुरू हुई। अनुमान जताया जा रहा है कि एमपीसी महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में 0.25-0.35 फीसदी तक की और बढ़ोतरी कर सकती है। बीते दिनों मुद्रास्फीति में नरमी और आर्थिक वृद्धि में कमी के संकेत दिखने लगे हैं, जिसके चलते यह उम्मीद है कि इस बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी सामान्य ही रहेगी।

मुद्रास्फीति जनवरी से ही रिजर्व बैंक के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है। आरबीआई ने मई में अचानक रीपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद तीन बार प्रमुख नीतिगत दर रीपो में 0.50-0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है। इस समय रीपो दर 5.9 फीसदी है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास एमपीसी की तीन दिन की बैठक के समापन पर बुधवार (सात दिसंबर) को द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करेंगे। भारतीय स्टेट बैंक ने सोमवार को एक शोध रिपोर्ट में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि आरबीआई दिसंबर नीति में दरों में कम बढ़ोतरी करेगा। ऐसा लगता है कि रीपो दर में 0.35 फीसदी तक बढ़ोतरी होगी। हमारा मानना है कि 6.25 फीसदी पर रीपो दर स्थिर हो जाएगी।’

यह भी पढ़े: India’s Q2 GDP Growth: दूसरी तिमाही में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ी देश की अर्थव्यवस्था

इस शोध रिपोर्ट को एसबीआई समूह के मुख्य आर्थिक सलाहकार सौम्य कांति घोष ने लिखा है। कई अन्य विशेषज्ञों ने भी दरों में 0.25-0.35 फीसदी की वृद्धि की संभावना जताई है। घरेलू कारकों के अलावा एमपीसी अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का अनुसरण कर सकती है जिसने इस महीने के अंत में दरों में कुछ कम वृद्धि करने के संकेत दिए हैं।

First Published : December 5, 2022 | 7:53 PM IST