आरबीएल बैंक का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 294 करोड़ रुपये हो गया। बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
बैंक ने शनिवार को कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में कर्ज आवंटन में 21 प्रतिशत वृद्धि और शुद्ध ब्याज मार्जिन में व्यापक विस्तार होने से उसकी शुद्ध ब्याज आय 26 प्रतिशत बढ़कर 1,475 करोड़ रुपये हो गई।
शुद्ध ब्याज मार्जिन सितंबर, 2023 तिमाही में बढ़कर 5.54 प्रतिशत हो गया है, जो एक साल पहले 5.02 प्रतिशत था। अन्य आय सितंबर में 21 प्रतिशत बढ़कर सितंबर तिमाही में 704 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान तिमाही में 583 करोड़ रुपये थी।
आरबीएल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर सुब्रमण्यकुमार ने कहा कि बैंक ने सभी हितधारकों को अपने कारोबारी प्रदर्शन की बेहतर तस्वीर देने के लिए आलोच्य तिमाही में पुनर्वर्गीकरण के काम को अंजाम दिया।