यूको बैंक ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही (FY24Q2) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। बैंक ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 20.3 फीसदी की कमी आई है। बैंक ने बताया कि उसने सितंबर तिमाही यानी FY24Q2 में 401.67 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में उसने 504.52 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
तिमाही आधार पर बात करें तो बैंक ने पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही में 79.9 फीसदी की वृद्धि के साथ 223.48 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।
दूसरी तिमाही में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) गिरकर 4.14 फीसदी हो गई, जो पिछली तिमाही (FY24Q1) में 4.48 फीसदी थी। पिछले साल की समान तिमाही में सकल NPA 6.58 फीसदी था।
बैंक का नेट NPA पिछली तिमाही के 1.18 फीसदी के मुकाबले गिरकर 1.11 फीसदी हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में नेट NPA 1.99 फीसदी था।
बैंक का ऑपरेटिंग मार्जिन भी एक साल पहले के 23.96 फीसदी के मुकाबले गिरकर 16.74 फीसदी पर आ गया। पिछली तिमाही में मार्जिन 20.53 फीसदी था। इसके अलावा, तिमाही में बैंक की कुल ब्याज आय (total interest income) 24.7 प्रतिशत बढ़कर 5,218.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 4,184.89 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस महामारी के संभावित प्रभाव को देखते हुए उसके पास 30 सितंबर तक आकस्मिक प्रावधान (contingency provision ) के रूप में 530 करोड़ रुपये मौजूद हैं।
इस साल की शुरुआत में, सरकारी स्वामित्व वाले इस बैंक ने रूसी बैंकों के साथ चार स्पेशल रुपया वोस्ट्रो (vostro) अकाउंट्स भी खोले। बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से आठ और अकाउंट्स खोलने की अनुमति भी मिल गई है।
यूको बैंक के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अश्विनी कुमार ने कहा कि रूसी बैंकों में चार स्पेशल रूपी वोस्ट्रो अकाउंट (SRVA) अकाउंट्स पहले ही खोले जा चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें आठ अकाउंट्स की अनुमति मिल गई है, जिनके लिए अकाउंट खोलने की औपचारिकताएं जारी हैं। इन आठ में से छह रूस से और दो बेलारूस से हैं।’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, चार और बैंकों ने SRVA अकाउंट्स खोलने के लिए हमसे संपर्क किया है। उनकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, हम मंजूरी के लिए RBI से संपर्क करेंगे।’ इनमें से दो रूस के और दो दूसरे देशों के थे।
रिजल्ट्स जारी होने के बाद बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। 3:04 बजे BSE पर बैंक के शेयर 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 37.50 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। वहीं, NSE पर बैंक के शेयरों में 0.30 अंकों की गिरावट देखी गई। एनएसई पर बैंक के शेयर 0.79 फीसदी लुढ़ककर 37.55 रुपये पर ट्रेड करते दिखे।