बैंक

UCO Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट तीसरी तिमाही में दोगुना हुआ, NPA में आई कमी

Published by
भाषा
Last Updated- January 24, 2023 | 3:38 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक (UCO Bank) का शुद्ध लाभ (net profit) चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में दोगुना से अधिक होकर 653 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से ब्याज आय बढ़ने तथा फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।

इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 310 करोड़ रुपये रहा था। यूको बैंक ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 5,451 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,638 करोड़ रुपये थी।

दिसंबर तिमाही में बैंक की ब्याज आय बढ़कर 4,627 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,919 करोड़ रुपये थी। बैंक का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटकर सकल कर्ज का 5.63 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में आठ प्रतिशत था।

शुद्ध एनपीए भी नरम होकर 1.66 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2.81 प्रतिशत था।

एनपीए में कमी से फंसे कर्ज को लेकर प्रावधान आलोच्य तिमाही में उल्लेखनीय रूप से घटकर 220 करोड़ रुपये पर आ गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 565 करोड़ रुपये था।

First Published : January 24, 2023 | 3:34 PM IST