वित्त-बीमा

वित्त मंत्रालय ने PFRDA के चेयरपर्सन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए

वित्त मंत्रालय ने पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि चेयरपर्सन को घर और कार की सुविधा के बिना प्रति माह 5.62 लाख रुपये का कुल वेतन मिलता है।

Published by
भाषा   
Last Updated- December 01, 2024 | 2:48 PM IST

सरकार ने पेंशन फंड विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरपर्सन दीपक मोहंती के उत्तराधिकारी की तलाश शुरू कर दी है, जिनका कार्यकाल अगले साल मई में खत्म हो रहा है। पीएफआरडीए के चेयरपर्सन पांच साल या 65 वर्ष की आयु तक पद पर रहते हैं।

वित्त मंत्रालय ने पद के लिए आवेदन आमंत्रित करते हुए कहा कि चेयरपर्सन को घर और कार की सुविधा के बिना प्रति माह 5.62 लाख रुपये का कुल वेतन मिलता है। वित्तीय सेवा विभाग ने एक सार्वजनिक सूचना में कहा कि आवेदक के पास आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि तक कम से कम दो साल की शेष सेवा होनी चाहिए।

आवेदक सरकारी कर्मचारी होना चाहिए और उसने भारत सरकार में सचिव/अतिरिक्त सचिव या राज्य सरकार में इसके समकक्ष स्तर पर कम से कम तीन साल तक काम किया हो।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के अलावा, निजी क्षेत्र के कर्मचारी जिन्होंने सीईओ, सीएफओ, सीओओ या समकक्ष के स्तर पर काम किया है, वे भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह पद शैक्षणिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों के लिए भी खुला है।

नियुक्ति पर अंतिम फैसला कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाली वित्तीय क्षेत्र विनियामक नियुक्ति खोज समिति की सिफारिश पर केंद्र सरकार करेगी।

First Published : December 1, 2024 | 2:48 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)