वित्त-बीमा

सरकार को IDBI Bank के लिए फाइनेंशियल बिड्स सितंबर तक मिलने की उम्मीद

Published by
भाषा
Last Updated- January 11, 2023 | 2:19 PM IST

सरकार को आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री के लिए वित्तीय बोलियां (financial bids) सितंबर तक मिलने की उम्मीद है। निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहीन कांत पांडेय ने बुधवार को यह कहा। आईडीबीआई बैंक में सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की लगभग 61 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने में कई वैश्विक और घरेलू संस्थानों ने रुचि दिखाते हुए प्रारंभिक बोली दी है जिसकी अंतिम तिथि सात जनवरी थी।

पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”आगामी वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर-मार्च) से पहले वित्तीय बोलियां मिलने की उम्मीद है।”

दीपम ने आईडीबीआई बैंक में 30.48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ एलआईसी की 30.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए अक्टूबर, 2022 में बोलियां आमंत्रित की थी। सरकार और एलआईसी की आईडीबीआई बैंक में संयुक्त रूप से 94.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जो रणनीतिक बिक्री के बाद घटकर 34 प्रतिशत रह जाएगी।

First Published : January 11, 2023 | 2:11 PM IST