वित्त-बीमा

UPI आईडी से जोड़ा जा सकेगा एचडीएफसी का रुपे क्रेडिट कार्ड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 17, 2023 | 12:01 AM IST

देश में सबसे ज्यादा क्रेडिट कार्ड जारी करने वाला एचडीएफसी बैंक ‘यूपीआई पर रुपे क्रेडिट कार्ड’ फीचर के साथ लाइव हो गया है। ऐसा करने वाला यह निजी क्षेत्र का पहला बैंक है। बैंक के ग्राहक अब अपने रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भीम ऐप व अन्य यूपीआई सक्षम ऐप के साथ यूपीआई पर कर सकेंगे।

बैंक ने गुरुवार को कहा कि अब एचडीएफसी बैंक रुपये क्रेडिट कार्डों को यूपीआई आईडी से जोड़ा जा सकेगा और इससे सीधे सुरक्षित भुगतान और लेन-देन हो सकेगा।

इससे एचडीएफसी बैंक के उपभोक्ताओं को अपने क्रेडिट कार्ड का यूपीआई पर इस्तेमाल का अवसर मिलेगा। साथ ही कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा और क्यूआर कोड के माध्यम से क्रेडिट कार्ड की स्वीकार्यता हो सकेगी।

एचडीएफसी के आने के बाद पंजाब नैशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक सहित देश के 4 प्रमुख क्रेडिटकार्ड जारीकर्ता अब नए यूपीआई फीचर के साथ लाइव हो गए हैं।

नैशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन आफ इंडिया (एनपीसीआई) के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीण राय ने कहा, ‘हमारा मानना है कि रुपे क्रेडिट कार्ड के यूपीआई से जुड़ जाने से बहुत बदलाव आएगा और इससे यूपीआई की स्वीकार्यता बढ़ेगी। इससे बाधारहित, डिजिटल सक्षम क्रेडिट कार्ड अनुभव ग्राहकों को मिल सकेगा। इससे ई-कॉमर्स में इसका इस्तेमाल आसान होगा और इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।’

First Published : February 16, 2023 | 11:52 PM IST