वित्त-बीमा

ICICI बैंक कैंसर अस्पताल बनाने के लिए टाटा मेमोरियल सेंटर को देगा 1,200 करोड़ रुपये

Published by
भाषा   
Last Updated- June 02, 2023 | 2:26 PM IST

ICICI बैंक ने शुक्रवार को टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) को 1,200 करोड़ रुपये देने का वादा किया, जिससे कैंसर के इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। ICICI फाउंडेशन की इस पहल के तहत मुंबई के बाहरी इलाके नवी मुंबई के खारघर, पंजाब के मुल्लांपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में तीन नए अस्पताल बनाए जाएंगे।

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक के चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने कहा कि तीन अस्पताल 2027 तक पूरी तरह काम करने लगेंगे और इनके जरिए TMC हर साल 25,000 से अधिक कैंसर रोगियों का इलाज कर सकेंगा। उन्होंने यहां इन अस्पतालों की स्थापना के लिए तीन सहमति पत्रों (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

इस मौके पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘यह उस समस्या को हल करने की दिशा में एक कदम है, जिसके आगे और बढ़ने की आशंका है।’ उन्होंने कहा कि इस समय बैंक अपने CSR बजट का लगभग 25 फीसदी स्वास्थ्य सेवा पर खर्च करता है, जो जरूरत के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता है।

First Published : June 2, 2023 | 2:26 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)