वित्त-बीमा

AIF प्रावधान के बाद भी ICICI बैंक का मुनाफा रहेगा मजबूत

ICICI बैंक का NIM अगली तिमाही के दौरान करीब 10 आधार अंक तक घटने की संभावना है, क्योंकि जमाओं की लागत और बढ़ सकती है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- January 23, 2024 | 10:04 PM IST

एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स का कहना है कि कोषों की बढ़त लागत और वैकल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) पर प्रावधान की वजह से दबाव के बावजूद निजी क्षेत्र के ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक (बीबीबी-) का आय परिदृश्य मजबूत बने रहने की संभावना है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा है, ‘मजबूत ऋण वृद्धि और कम ऋण लागत से हमारे आय अनुमान को मदद मिली है। ऋण वृद्धि 17-20 प्रतिशत के दायरे में मजबूत बने रहने की संभावना है। हमें नियामक द्वारा लगाए गए ऊंचे जोखिम भारांक की वजह से असुरक्षित रिटेल ऋणों की वृद्धि में बड़ी गिरावट आने की आशंका नहीं है।’

बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) अगली तिमाही के दौरान करीब 10 आधार अंक तक घटने की संभावना है, क्योंकि जमाओं की लागत और बढ़ सकती है।

एसऐंडपी ने कहा है कि बैंक का एनआईएम 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 10 आधार अंक तक घट गया। खासकर नई जमाएं ज्यादा ब्याज देने वाली होने की वजह से एनआईएम पर दबाव पड़ा। होलसेल जमाओं में इजाफा दर्ज किया गया।
सुधरते परिचालन परिवेश की वजह से प्रावधान संबंधित खर्च कुल ऋणों के 60-80 आधार अंक पर कमजोर बने रहने का अनुमान है।

First Published : January 23, 2024 | 10:04 PM IST