वित्त-बीमा

अनसिक्योर्ड लोन को लेकर नियम सख्त किए जाने से बफर कैपिटल पर 0.5% तक का प्रभाव: BoB

बैंक के मोबाइल ऐप बीओबी वर्ल्ड मामले के बारे में पूछे जाने पर चंद ने कहा कि मौजूदा मामले का बैंक के जमा आकर्षित करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 24, 2023 | 9:22 AM IST

बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक देवदत्त चंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि रिजर्व बैंक के असुरक्षित माने जाने व्यक्तिगत उपभोक्ता कर्ज के लिये जोखिम भार बढ़ाने से बैंक के पूंजी ‘बफर’ पर 0.50 प्रतिशत तक का प्रभाव पड़ेगा।

उन्होंने यहां उद्योग मंडल फिक्की और भारतीय बैंक संघ के कार्यक्रम (एफआई-बीएसी) के दौरान संवाददाताओं से अलग से बातचीत में कहा कि बैंक की पूंजी पर्याप्तता पर 0.40-0.50 प्रतिशत का प्रभाव पड़ेगा।

बीओबी प्रमुख ने कहा कि यह प्रभाव उद्योग के अनुरूप है। तीस सितंबर की स्थिति के अनुसार बैंक की पूंजी पर्याप्तता संतोषजनक स्तर 15.30 प्रतिशत के स्तर पर थी।

यह भी पढ़ें : बैंकों का ग्राहक बढ़ाने पर ध्यान, नहीं होता समाधान: RBI डिप्टी गवर्नर

बैंक के मोबाइल ऐप बीओबी वर्ल्ड मामले के बारे में पूछे जाने पर चंद ने कहा कि मौजूदा मामले का बैंक के जमा आकर्षित करने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 10 अक्टूबर को कुछ गड़बड़ियों का पता चलने के बाद बैंक को अपने मोबाइल ऐप बॉब वर्ल्ड पर नये ग्राहकों को जोड़ने से प्रतिबंधित कर दिया था। फिलहाल मामले में फॉरेंसिक जांच जारी है।

First Published : November 24, 2023 | 9:21 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)