वित्त-बीमा

Indian Bank Q3 Results : दिसंबर तिमाही में मुनाफा दोगुना होकर 1,396 करोड़ रुपये पर

Published by
भाषा
Last Updated- January 25, 2023 | 5:38 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में करीब दोगुना होकर 1,396 करोड़ रुपये रहा। ब्याज आय बढ़ने और फंसे कर्ज में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है।

बैंक को पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 690 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि आलोच्य तिमाही के दौरान उसकी कुल आय 11,482 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,551 करोड़ रुपये हो गई।

वहीं इस दौरान उसकी शुद्ध ब्याज आय भी 25 प्रतिशत बढ़कर 5,499 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह आंकड़ा 4,395 करोड़ रुपये था।

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) दिसंबर, 2022 तक घटकर सकल अग्रिम का 6.53 प्रतिशत रह गईं। 31 दिसंबर, 2021 तक यह 9.13 प्रतिशत थीं। वहीं शुद्ध एनपीए भी 2.72 प्रतिशत से घटकर एक प्रतिशत रह गया।

First Published : January 25, 2023 | 5:38 PM IST