बीमा

गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम बढ़ा, ICICI Lombard General Insurance टॉप पर: GIC

PSU सेक्टर की बीमा कंपनियों का प्रीमियम 10.3 फीसदी बढ़कर 6,417.44 करोड़ रुपये रहा जबकि निजी क्षेत्र की ऐसी कंपनियों का प्रीमियम 12.33 फीसदी बढ़कर 11,866.72 करोड़ रुपये रहा।

Published by
आतिरा वारियर   
Last Updated- March 11, 2024 | 10:43 PM IST

गैर जीवन बीमा कंपनियों का प्रीमियम पिछले महीने यानी फरवरी में एक साल पहले की तुलना में 13 फीसदी बढ़ा है। यह प्रमुख क्षेत्रों में धीमी वृद्धि को दर्शाता है। जनरल इंश्योरेंस काउंसिल (GIC) द्वारा जारी मासिक आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में गैर जीवन बीमा कंपनियों का सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम अंडरराइट (GDPW) 22,387.39 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के 19,873.62 करोड़ रुपये से 12.6 फीसदी अधिक है। इस साल फरवरी में सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम 11.6 फीसदी बढ़कर 18,284.16 करोड़ रुपये रहा।

सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों का प्रीमियम 10.3 फीसदी वृद्धि के साथ 6,417.44 करोड़ रुपये रहा जबकि निजी क्षेत्र की ऐसी कंपनियों का प्रीमियम 12.33 फीसदी बढ़कर 11,866.72 करोड़ रुपये रहा।

सभी कंपनियों में उद्योग की अग्रणी न्यू इंडिया ऐश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम एक साल पहले के मुकाबले सिर्फ 4 फीसदी बढ़कर 2,417.33 करोड़ रुपये रहा।

फरवरी महीने में निजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईसीआईसीआई लॉम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 38.6 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,854.19 करोड़ रुपये रहा जबकि बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम 38.5 फीसदी बढ़कर 1,294.8 करोड़ रुपये रहा।

अन्य प्रमुख बीमा कंपनियों में एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस का प्रीमियम सिर्फ 4.7 फीसदी बढ़कर 1,546.3 करोड़ रुपये रहा जबकि यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का प्रीमियम 24.7 फीसदी उछलकर 1,627.12 करोड़ रुपये रहा और ओरिएंटल इंश्योरेंस का प्रीमियम भी फरवरी 2024 में एक साल पहले के मुकाबले 14.2 फीसदी बढ़कर 1,443.2 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष 2024 के अप्रैल-फरवरी के दौरान सामान्य बीमा कंपनियों का जीडीपीडब्ल्यू 14.7 फीसदी बढ़कर 2.24 लाख करोड़ रुपये रहा जबकि निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की तुलना में ज्यादा तेजी से वृद्धि हासिल की।

First Published : March 11, 2024 | 10:43 PM IST