Ashok Vaswani
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी के तौर परअशोक वासवानी की नियुक्ति और उनके वेतन भत्ते को मंजूरी दे दी। निजी क्षेत्र के बैंक ने रविवार को एक्सचेंजों को यह जानकारी दी।
बैंक ने कहा, स्क्रूटनाइजर की रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टल बैलेट नोटिस में शामिल सभी प्रस्तावों को जरूरी बहुमत के साथ सदस्यों ने मंजूरी दे दी और इसे 22 दिसंबर, 2023 को (रिमोट ई-वोटिंग के आखिरी दिन) इसे पारित घो षित किया गया।
अक्टूबर में भारतीय रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी व सीईओ के तौर पर वासवानी की नियुक्ति की मंजूरी दे दी थी, जो कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होगी और यह 1 जनवरी, 2024 के बाद नहीं होना चाहिए।
उदय कोटक ने एक सितंबर से कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी व सीईओ का पद छोड़ दिया था जबकि उनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2024 तक था।
इसके बाद दीपक गुप्ता ने अंतरिम सीईओ के तौर पर कार्यभार संभाला। वाणिज्य, अर्थशास्त्र और लेखाशास्त्र में स्नातक वासवानी का ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा है। शुरू में वह सिटीग्रुप के साथ काम कर रहे थे और हा ल में बार्कलेज के साथ थे।
(डिस्क्लोजर : कोटक फैमिली के नियंत्रण वाली इकाइयों की बिजनेस स्टैंडर्ड प्राइवेट लिमिटेड में बहुलांश हिस्सेदारी है)