वित्त-बीमा

भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा, RBI का डिजिटल पेमेंट इंडेक्स बढ़कर 465.33 पहुंचा

मार्च 2024 में 445.5 था डीपीआई, भुगतान ढांचे में सुधार और डिजिटल लेनदेन में बढ़ोतरी से हुआ इजाफा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- January 29, 2025 | 10:47 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक का डिजिटल भुगतान सूचकांक (डीपीआई) पिछले साल 30 सितंबर तक बढ़कर 465.33 हो गया, जो मार्च, 2024 में 445.5 था। केंद्रीय बैंक का डीपीआई बढ़ना दर्शाता है कि देश में तेजी से डिजिटल भुगतान अपनाया जा रहा है।

केंद्रीय बैंक ने बयान जारी कर कहा है, ‘आरबीआई-डीपीआई सूचकांक में बढ़ोतरी भुगतान बुनियादी ढांचे में वृद्धि और समीक्षाधीन अवधि के दौरान देश भर में भुगतान प्रदर्शन के कारण है।’ जनवरी 2021 में शुरू होने वाला डीपीआई देश भर में भुगतान के डिजिटलीकरण की सीमा को दर्शाता है।

आरबीआई डीपीआई का निर्माण मार्च 2018 को आधार अवधि के रूप में किया गया है, यानी मार्च 2018 के लिए डीपीआई स्कोर 100 निर्धारित किया गया है।

First Published : January 29, 2025 | 10:47 PM IST