वित्त-बीमा

Q3 Results: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ 64 फीसदी बढ़ा

Published by
भाषा
Last Updated- January 18, 2023 | 5:58 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ चालू वित्त 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 64 फीसदी बढ़कर 458 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी और शुद्ध ब्याज आय (NII) में सुधार से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बैंक ने 279 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी बढ़कर 7,635.71 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 6,523.78 करोड़ रुपये थी। तीसरी तिमाही के दौरान शुद्ध ब्याज आय भी 20 फीसदी बढ़कर 3,285 करोड़ रुपये रहा। तीसरी तिमाही में बैंक का परिचालन लाभ भी 44.21 फीसदी बढ़कर 1,807 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में यह आंकड़ा 1,253 करोड़ रुपये रहा था।

यह भी पढ़ें: Bank of India Q3 Results: मुनाफा 12 फीसदी बढ़कर 1,151 करोड़ रुपये पर पहुंचा

संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) दिसंबर, 2022 के अंत तक घटकर आधा यानी 8.85 फीसदी रह गया। दिसंबर, 2021 के अंत तक यह 15.16 फीसदी रहा था। वहीं शुद्ध NPA भी बीते दिसंबर तिमाही में 4.39 फीसदी से घटकर 2.09 फीसदी रह गया।

First Published : January 18, 2023 | 5:24 PM IST