वित्त-बीमा

SBI Kisan Credit Card: किसानों को मिलेगा 3 लाख रुपये तक का लोन

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के अंदर किसान एसबीआई (SBI) या किसी अन्य बैंक में खाता खोलते है तो उन्हें 3 लाख रुपये जारी किए जाते हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 07, 2023 | 1:50 PM IST

SBI Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आज के समय काफी काम आ रहा है। इसकी मदद से किसान फसल उगाने के लिए जुताई हो या बीज आदि खरीदने में सहायता करता है।

किसानों के लिए चिंतामुक्त खेती बनाने के लिए मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इस योजना के अंदर किसान एसबीआई (SBI) या किसी अन्य बैंक में खाता खोलते है तो उन्हें 3 लाख रुपये जारी किए जाते हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने ट्विटर पर जानकारी दी कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य है कि किसानों को उनकी खेती और अन्य कामों के लिए बैंकिंग प्रोसेस के माध्यम से कम इंटरेस्ट रेट पर लोन मिल सके।

नजदीकी बैंक शाखा में खुलवाएं अकाउंट

किसान क्रेडिट कार्ड का लुत्फ उठाने के लिए किसान आज ही अपनी किसी भी नजदीकी बैंक शाखा में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाता खुलवा सकते हैं।

ऐसा करके किसानों को कम ब्याज दर पर लोन मिलना आसान होगा।

ये भी पढ़ें: घर बनाने के लिए किसानों को मिलेगा 50 लाख तक का लोन, जानें किस स्कीम के तहत मिलेगा फायदा

जानें कितनी ब्याज दर पर मिलेगा लोन?

सरकार की इस योजना के जरिए किसान अधिकतम 7 फीसदी की ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। इसके अलावा, जो किसान समय पर ब्याज लौटा देंगे सरकार उन्हें ब्याज दर में 3 फीसदी की छूट देगी। इस प्रकार योजना के तहत लिए गए लोन पर 4 फीसदी का ब्याज देना होता है।

कौन उठा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ

इस योजना का लाभ 18 से 75 साल के किसान उठा सकते हैं। इस योजना के तहत किसानों को कई तरह के कृषि संबंधी कामों के लिए बैंक द्वारा लोन मिलता है।

आवेदन का तरीका

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का फायदा प्राप्त करेने के लिए आवेदक किसान को पीएम किसान पोर्टल से केसीसी फॉर्म डाउनलोड करना होगा। आवेदक को फॉर्म में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के अलावा खेती से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट देने होंगे। इस फॉर्म को भरने के बाद उसे भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) या किसी नजदीकी बैंक की ब्रांच में जमा करना होगा। वहां आपको लोन मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: HDFC के मर्जर के बीच SBI का टॉप लेवल पर बड़ा फेरबदल, बाजार में अपनी पकड़ बढ़ाने पर नजर

First Published : July 7, 2023 | 1:48 PM IST