वित्त-बीमा

South Indian Bank Q4 results: बैंक का नेट प्रॉफिट 13.88 प्रतिशत घटा

South Indian Bank Q4 results: बैंक की कुल आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 2,621 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी।

Published by
भाषा   
Last Updated- May 02, 2024 | 4:14 PM IST

South Indian Bank Q4 results: साउथ इंडियन बैंक का बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) का शुद्ध लाभ 13.88 प्रतिशत घटकर 287.56 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 333.89 करोड़ रुपये रहा था।

साउथ इंडियन बैंक ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि मार्च तिमाही में उसका कुल खर्च बढ़कर 2,187 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 1,757 करोड़ रुपये था।

Also read: Federal Bank Q4 results: बैंक का नेट प्रॉफिट 906 करोड़ रुपये पर स्थिर, कुल आय 23.42 प्रतिशत बढ़ी

बैंक की कुल आमदनी मार्च तिमाही में बढ़कर 2,621 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में 2,318 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बैंक का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 1,070 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 775 करोड़ रुपये था।

बैंक के निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 30 प्रतिशत या 30 पैसे प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है।

First Published : May 2, 2024 | 4:14 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)