वित्त-बीमा

SBI पेंशन फंड का और 20 फीसदी लेगा स्टेट बैंक

एसबीआई 229.52 करोड़ रुपये में एसबीआई कैप्स से 20% हिस्सेदारी खरीदेगा

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- December 05, 2023 | 11:09 PM IST

भारतीय स्टेट बैंक SBI पेंशन फंड की अतिरिक्त 20 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण SBI कैप्स से 229.52 करोड़ रुपये में करेगा और अपनी हिस्सेदारी 80 फीसदी पर पहुंचा देगा।

भारतीय स्टेट बैंक ने एक्सचेंजों को भेजी सूचना में कहा, SBI ने SBI पेंशन फंड्स प्राइवेट लिमिटेड की 20 फीसदी हिस्सदारी का अधिग्रहण SBI कैप्स से करने का प्रस्ताव किया है।

SBI कैप्स, SBI की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है। इस संबंध में सभी नियामकीय मंजूरी हासिल हो चुकी है।

स्टेट बैंक ने कहा, ‘इस लेनदेन का मकसद बेहतर प्रबंधन है। नकदी में होने वाला यह अधिग्रहण 15 दिसंबर, 2023 तक पूरा होगा।’स्टेट बैंक ने कहा कि यह सौदा मेसर्स डेलॉयट टॉचे तोमात्सु इंडिया के मूल्यांकन रिपोर्ट पर आधारित है। मौजूदा समय में SBI के पास पेंशन फंड की 60 फीसदी हिस्सेदारी है।

SBI और SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड SBI पेंशन फंड के प्रायोजक होंगे। SBI व अमुंडी के 62.53 फीसदी व 36.73 फीसदी हिस्सेदारी वाले संयुक्त उद्यम SBI फंड्स मैनेजमेंट लिमिटेड के पास SBI पीएफ की 20 फीसदी हिस्सेदारी है।

बैंक ने कहा कि आरबीआई और पीएफआरडीए ने अपनी-अपनी मंजूरी दे दी है। SBI पीएफ का गठन दिसंबर 2007 में हुआ था और उसे नैशनल पेंशन सिस्टम के तहत पेंशन कोष के प्रबंधन की खातिर पेंशन फंड मैनेजर नियुक्त किया गया है।

First Published : December 5, 2023 | 11:09 PM IST