वित्त-बीमा

YES Bank Q2 results: बैंक का शुद्ध मुनाफा 47% बढ़कर 225 करोड़ रुपये पर पहुंचा

YES Bank की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,925 करोड़ रुपये रह गई।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 21, 2023 | 3:22 PM IST

YES Bank Q2 results: येस बैंक ने आज यानी 21 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया है। बैंक की तरफ से शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि सालाना आधार पर बैंक का शुद्ध मुनाफा (net profit) 47 फीसदी बढ़कर 225.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में यह 152.82 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार हुआ है। येस बैंक का ग्रोस गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) अनुपात 2 प्रतिशत और नेट एनपीए अनुपात 0.9 प्रतिशत रहा।

येस बैंक की शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 3.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,925 करोड़ रुपये रह गई। वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही के लिए शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर लगभग 30 आधार अंक (BPS) और तिमाही आधार पर 20 BPS की गिरावट के साथ 2.3 प्रतिशत पर है।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में गैर-ब्याज आय 1,210 करोड़ रुपये रही, जो सालाना आधार पर 38.4 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 6.0 प्रतिशत अधिक है।

First Published : October 21, 2023 | 3:22 PM IST