Air India Bomb Landing: थाईलैंड के फुकेत से भारत की राजधानी नई दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान को शुक्रवार (13 June) को एक बम की धमकी मिलने के बाद एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, फ्लाइट AI 379 के सभी 156 यात्रियों को आपातकालीन योजना के तहत सुरक्षित विमान से उतार लिया गया।
यह विमान शुक्रवार सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) फुकेत एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। लेकिन अंडमान सागर के ऊपर एक बड़ा चक्कर लगाकर फिर से फुकेत लौट आया और आपात लैंडिंग की। यह जानकारी फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के डेटा से मिली है।
यह घटना उस हादसे के एक दिन बाद हुई है जिसमें अहमदाबाद से लंदन जा रही एक एयर इंडिया फ्लाइट टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और जिसमें 240 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। थाई एयरपोर्ट अथॉरिटी (AOT) ने बम की धमकी से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं दी है और एयर इंडिया (Air India) ने भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
Also Read: इजरायल और ईरान तनाव के बीच Air India की कई उड़ानों के रूट बदले; चेक करें फ्लाइट्स की लिस्ट
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय एयरलाइंस और हवाई अड्डों को बम की फर्जी धमकियों का सामना करना पड़ा था। 2024 के पहले 10 महीनों में ऐसे करीब 1,000 फर्जी कॉल और संदेश मिले, जो 2023 की तुलना में लगभग 10 गुना अधिक थे।