Assam earthquake: असम के मोरीगांव जिले में आधी रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई। भूकंप के झटके गुवाहाटी और राज्य के अन्य हिस्सों में भी महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप रात 2:25 बजे 16 किलोमीटर की गहराई पर आया।
असम में भूकंप का आना आम बात है, क्योंकि यह भारत के सबसे ज्यादा भूकंप संभावित क्षेत्रों में से एक है। यह सीस्मिक जोन V में आता है, जिसका मतलब है कि यहां तेज भूकंपीय झटकों का खतरा ज्यादा रहता है।
असम में भूकंप आने से सिर्फ दो दिन पहले बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया था। बंगाल की खाड़ी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गई थी। जिसके झटके कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, यह भूकंप 25 फरवरी को सुबह 6:10 बजे आया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि भूकंप ओडिशा के पुरी के पास रिकॉर्ड किया गया। यह बंगाल की खाड़ी में 91 किलोमीटर की गहराई में आया था।
इससे कुछ ही दिन पहले दिल्ली-NCR में (17 फरवरी) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी डरावनी अनुभव साझा किए और बताया था कि झटके सामान्य से ज्यादा तेज लगे।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.0 थी और इसका केंद्र धौला कुआं के झील पार्क इलाके में पांच किलोमीटर की गहराई पर था।