भारत

Assam: इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच ‘ग्रुप-3’ पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई

असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 15, 2024 | 3:29 PM IST

असम सरकार में ‘ग्रुप-3’ के रिक्त पदों को भरने के लिए कड़ी सुरक्षा और पूरे राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के निलंबन के बीच रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) 2,305 केंद्रों पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक आयोजित की गई। सुबह से ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों के बाहर कतारों में खड़े देखा गया। अधिकारियों ने 429 परीक्षा केंद्रों को ‘संवेदनशील’ परीक्षा केंद्र के रूप में चिह्नित किया था।

पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न डेढ़ बजे तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित रखी गईं। परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती भी देखी गई। एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, इंटरनेट सेवाएं इसलिए निलंबित की गईं कि इससे पूर्व कुछ अभ्यर्थियों ने विभिन्न मोबाइल ऐप और अन्य इंटरनेट/वाई-फाई कनेक्टिविटी का उपयोग कर परीक्षा में कदाचार किया था।

परीक्षा शुरू होने से पहले, मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “एडीआरई ग्रुप-3 परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ और शांत मन से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।”

First Published : September 15, 2024 | 3:29 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)