दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) ने विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी हार के एक दिन बाद रविवार (9 फरवरी) को उपराज्यपाल वी के सक्सेना (LG VK Saxena) को अपना इस्तीफा सौंप दिया। पार्टी को भले ही करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन आतिशी अपनी कालकाजी सीट (Kalkaji) बचाने में सफल रहीं। अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पिछले साल सितंबर में भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में 48 सीट जीतकर 27 साल बाद सत्ता में लौटी है। वहीं आम आदमी पार्टी को 22 सीट पर जीत मिली, कांग्रेस इस चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत पाई। भाजपा के नेताओं के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले सप्ताह विदेश दौरे से लौटने के बाद भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी 13 और 14 फरवरी को अमेरिका में रहेंगे। इससे पहले वह फ्रांस जाएंगे जहां पेरिस में 11 फरवरी को वह एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) में शिरकत करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले में 12 फरवरी को संयुक्त रूप से भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन भी करेंगे।
भारतीय पक्ष ट्रंप प्रशासन के साथ वार्ता में अमेरिका से अवैध प्रवासियों के वापस भेजे जाने का मुद्दा उठाएगा। द्विपक्षीय वार्ता में व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा से लेकर रक्षा सहयोग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होगी। भारत ने संकेत दिया है कि वह अमेरिका से और अधिक तेल एवं रक्षा उपकरण खरीदने के लिए भी खुलकर बात करेगा।