भारत

आप सांसद संजय सिंह के घर पहुंची ED की टीम, तलाशी अभियान जारी

बुधवार सुबह संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पहुंची और छापेमारी शुरू की।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 04, 2023 | 10:10 AM IST

दिल्ली आबकारी नीति मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर ED छापेमारी कर रही है। टीम बुधवार सुबह संजय सिंह के दिल्ली वाले घर पहुंची और छापेमारी शुरू की।

सिंह (51) ‘आप’ से राज्यसभा के सदस्य हैं। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक दिल्ली आबकारी नीति केस (Delhi Excise Policy) में दो आरोपी गवाह बन गए हैं। उनसे जानकारी मिली के बाद ही ED ने संजय सिंह के घर पर छापेमारी की।

ईडी ने इस मामले में पहले संजय सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी। ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलरों को फायदा पहुंचाया जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी। हालांकि, ‘आप’ ने इस आरोप का खंडन किया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था। सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था।

नई एक्साइज पॉलिस में घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं। वहीं, सत्येंद्र जैन मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई 2022 से हिरासत में हैं।

First Published : October 4, 2023 | 7:54 AM IST