केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय से पूछताछ की। सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की। श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रॉय एक चिकित्सक भी हैं।
आरजी कर रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष रॉय ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा, ‘सीबीआई के अधिकारी पिछले महीने आरजी कर अस्पताल में एक छात्र की मौत की जांच के संबंध में मुझसे पूछताछ करने आए थे। मैंने उनके साथ सहयोग किया।’
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए पूर्व प्राचार्य संदीप घोष के ‘करीबी’ लोगों के आवासों और कार्यालयों पर गुरुवार को छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।