Representative Image
ग्लोबल टाइम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए एक आलेख प्रकाशित होने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि चीन के सरकारी मीडिया ने उनकी प्रशंसा की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि यह मोदी ही थे जिन्होंने उस देश के हितों को समायोजित किया और उसे भारत के पड़ोस में प्रभाव हासिल करने की अनुमति दी।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘चीन की आधिकारिक मीडिया में प्रधानमंत्री की प्रशंसा से उनका प्रशस्ति-गान करने वाले खुश हैं। और उन्हें चीन से प्रशंसा क्यों नहीं मिलनी चाहिए? आखिरकार वह और सिर्फ वह ही थे, जिन्होंने – चीनियों को 19 जून, 2020 को अपने सार्वजनिक बयान- ‘न कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्ज़े में हैं’ के साथ क्लीन चिट दे दी थी। हमारे सैनिकों के लिए गंभीर अपमान होने के अलावा, इस झूठ ने कोर कमांडर-स्तर की वार्ता के 18 दौर में हमारे रुख को बहुत नुकसान पहुंचाया और मई 2020 से 2,000 वर्ग किलोमीटर नए भारतीय क्षेत्र पर चीनी नियंत्रण बरकरार रखने में योगदान दिया।’
चीन के सरकारी अखबार के एक आलेख में कहा गया है कि भारत विमर्श बनाने और विकसित करने में आश्वस्त और सक्रिय हो गया है अखबार ने प्रधानमंत्री मोदी के तहत आर्थिक, सामाजिक शासन और विदेश नीति के क्षेत्र में भारत की महत्वपूर्ण प्रगति की प्रशंसा की है।