भारत

दिवाली के मौके पर मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी दिल्ली मेट्रो

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 29, 2024 | 6:47 AM IST

त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। DMRC ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं।

First Published : October 29, 2024 | 6:47 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)