त्योहारी मौसम के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और भीड़भाड़ कम रखने के लिए दिल्ली मेट्रो की ट्रेनें मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने लोगों से अनुरोध किया है कि यातायात और प्रदूषण से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। DMRC ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘दिल्ली मेट्रो सभी यात्रियों के लिए सुगम और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार और बुधवार को 60 अतिरिक्त फेरे लगाएगी।’’ अधिकारियों के अनुसार मेट्रो की ट्रेनों के दिन में करीब 4,000 फेरे होते हैं।