प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो: PTI
Weather Update: दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में मंगलवार दोपहर को मौसम ने करवट बदल ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, अगले दो घंटों यानी शाम तक हल्की से मध्यम बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
बता दें कि IMD ने पहले ही मंगलवार और बुधवार के लिए येलो अलर्ट भी जारी कर दिया था, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। गुरुवार से रंग-कोडेड अलर्ट तो नहीं होंगे, लेकिन पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रह सकता है। इस बारिश की वजह से दिल्ली में गर्मी और लू से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आसमान ज्यादातर समय बादलों से ढका रहेगा, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा।
सोमवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश (ट्रेस रेनफॉल) दर्ज की गई। यह बारिश इस बात का संकेत है कि मॉनसून अब उत्तर-पश्चिम भारत के करीब पहुंच रहा है। IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने उत्तरी अरब सागर, गुजरात के कुछ हिस्सों, विदर्भ के बाकी हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों, छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों, ओडिशा के बाकी हिस्सों, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के और आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
दिल्ली में मौसम विभाग ने लोगों से बारिश और तेज हवाओं के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है। खासकर उन इलाकों में जहां ओलावृष्टि की संभावना है, वहां लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।
IMD के मुताबिक, उत्तरी अरब सागर और गुजरात के शेष भागों, राजस्थान के कुछ भागों, मध्य प्रदेश के कुछ और भागों, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के शेष भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में अगले 2 दिनों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के पूरी संभावना है।
पश्चिम बंगाल के कुछ इलाके, गुजरात के तटीय क्षेत्र, तटीय और दक्षिणी कर्नाटक, उत्तरी कोंकण, उत्तरी केरल में 17 जून को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ओडिशा में भी 17 और 18 जून को अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत में अगले 5 दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि मेघालय में 18 और 19 जून को तेज बारिश का प्रभाव दिख सकता है।