दिल्ली में दिवाली बाद प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दीवाली से लेकर अब तक दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में करीब 84 फीसदी इजाफा हुआ है और वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI ) गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी प्रदूषण के स्तर में भारी बढोतरी हुई है।
गाजियाबाद और फरीदाबाद के प्रदूषण स्तर में दोगुना इजाफा हुआ है। इस बीच, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि अगले दो तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण की स्थिति देखी जाएगी और AQI के अति गंभीर श्रेणी (450 से अधिक) में जाने पर ऑड- ईवन या कृत्रिम बारिश के बारे में सोचा जाएगा। हालांकि राय ने दो—तीन दिन बाद हवा की गति बढ़ने की उम्मीद जताई है।
दिल्ली वालों को दीवाली से पहले बारिश के कारण प्रदूषण से राहत मिली थी। लेकिन दीवाली के अगले दिन से प्रदूषण बढ़ने लगा क्योंकि दिवाली की रात पटाखे चले थे। इसके बाद अब हवा की गति धीमी होने से प्रदूषण बढ़ रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक दिवाली के दिन दिल्ली में बीते 24 घंटे का औसत एक्यूआई 218 था। आज यह बढ़कर 401 हो गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। दिवाली से अब तक दिल्ली के प्रदूषण में करीब 84 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के शहरों में भी दीवाली के बाद से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। CPCB के दैनिक AQI बुलेटिन के मुताबिक दिवाली के दिन नोएडा का AQI 189 था, जो आज करीब 90 फीसदी बढ़कर 360 हो गया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा का AQI करीब दोगुना बढ़कर 338, गाजियाबाद का AQI भी दोगुने से अधिक बढ़कर 378 दर्ज किया गया। इस अवधि में फरीदाबाद का AQI भी दोगुने से अधिक बढ़कर 390 हो गया है, जबकि गुरुग्राम के AQI में करीब 53 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
शहर 12 नवंबर 15 नवंबर
दिल्ली 218 401
नोएडा 189 360
ग्रेटर नोएडा 165 338
गाजियाबाद 186 378
गुरुग्राम 193 297
फरीदाबाद 172 390