भारत

Delhi power demand: भयंकर गर्मी के बीच दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग, 8647 मेगावॉट के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंची

दिल्ली में आज बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकॉर्ड बन गया और एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग में 400 मेगावॉट की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- June 18, 2024 | 6:53 PM IST

दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के कारण बिजली की मांग (Power Demand) भी बढ़ रही है। पिछले महीने कई बार बिजली की अधिकतम मांग (Peak demand) रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अब इस महीने भी इसका रिकॉर्ड टूट रहा है।

दिल्ली में आज बिजली की अधिकतम मांग का नया रिकॉर्ड बन गया और एक दिन में बिजली की अधिकतम मांग में 400 मेगावॉट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस सीजन में 8वी बार बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावॉट के स्तर को पार किया है। इसी साल पहली बार दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग ने 8,000 मेगावॉट का स्तर पार किया है।

दिल्ली में कितनी हुई बिजली की मांग?

दिल्ली में बिजली की मांग के आंकड़े रखने वाली दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड (DTL) के मुताबिक आज दिन में 3 बजकर 22 मिनट पर दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग 8,647 मेगावॉट दर्ज की गई, जो बिजली की अधिकतम मांग का सर्वोच्च स्तर है। इससे पहले 29 मई को बिजली की अधिकतम मांग 8,302 मेगावॉट दर्ज की गई थी।

दिल्ली में पहली बार 22 मई को अधिकतम मांग 8,000 मेगावॉट के स्तर पर पहुंची थी। इस साल से पहले दिल्ली में बिजली की अधिकतम मांग का रिकॉर्ड अगस्त 2022 में 7,697 मेगावॉट के साथ बना था। दिल्ली में पिछले साल अधिकतम मांग 7,438 मेगावॉट थी। इस तरह देखा जाए तो पिछले की तुलना में इस साल बिजली की अधिकतम मांग में 16 फीसदी से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

आमतौर पर दिल्ली में हर साल बिजली की अधिकतम मांग में 5 से 6 फीसदी ही इजाफा होता रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में इस साल प्रचंड गर्मी के कारण बिजली की मांग इतनी बढ़ रही है कि आठ बार यह 8,000 मेगावॉट के स्तर को पार कर चुकी है।

First Published : June 18, 2024 | 5:19 PM IST