Representative Image
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में अंबाला के निकट शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों के हटने पर किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले ही हरियाणा सरकार को शंभू सीमा पर लगाए गए अवरोधकों को ‘प्रायोगिक आधार’ पर हटाने का निर्देश दिया था।
किसान 13 फरवरी से सीमा पर डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया। अधिवक्ता अक्षय अमृतांशु के माध्यम से अपील दायर करते हुए राज्य सरकार ने अवरोधकों को लगाने के लिए कानून-व्यव्सथा का हवाला दिया था।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के नेता डल्लेवाल ने मंगलवार को कहा कि किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में ‘दिल्ली चलो’ आंदोलन के तहत राष्ट्रीय राजधानी की ओर कूच करेंगे।
डल्लेवाल ने कहा, ‘हमारा फैसला है कि जब भी सड़क (राजमार्ग) खुलेगी, हम दिल्ली की ओर कूच करेंगे।’ उन्होंने कहा कि जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं तब तक वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।