भारत

G20 Delhi: अब चमकती रहेगी दिल्ली! G20 की तर्ज पर दिल्ली की सभी सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण

दिल्ली में 1400 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। इन सभी सड़कों का सौंदर्यकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- September 11, 2023 | 5:17 PM IST

दिल्ली सरकार जी20 (G20 Summit) की तर्ज पर दिल्ली की सड़कों को चमकाने जा रही है। जिस प्रकार से दिल्ली सरकार की एजेंसियों और एमसीडी ने मिलकर जी-20 वाले इलाकों में सड़कों के सौंदर्यकरण, रखरखाव, शानदार लाइटें लगाने, हॉर्टिकल्चर आदि काम किया, उसी तर्ज पर अब दिल्ली लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों को भी सुंदर व स्वच्छ बनाने का काम किया जाएगा।

दिल्ली की पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने कहा कि जी-20 के दौरान अपने मेहमानों का स्वागत करने के लिए दिल्ली दुल्हन की तरह सजी हुई थी। इस दौरान बहुत सी सड़कें बनीं, सड़कों की रीडिज़ाइन की गई, बहुत बड़े स्तर पर हॉर्टिकल्चर का काम किया गया और शानदार लाइट्स व फव्वारें लगाए गए।

उन्होंने कहा कि जी-20 के डेलीगेट जहां भी जा रहे थे, उस पूरे हिस्से का सौंदर्यकरण किया गया और बेहतर ढंग से साफ-सफाई व रखरखाव भी किया गया।

पूरी दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम होगा

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी (Pwd Minister Atishi) ने कहा कि जिस प्रकार जी-20 आयोजन स्थल वाले इलाकों में सौंदर्यकरण का काम किया गया, ठीक उसी तरह से पूरी दिल्ली के सौंदर्यकरण का काम होगा। दिल्ली में 1400 किमी पीडब्ल्यूडी की सड़कें हैं। इन सभी सड़कों का सौंदर्यकरण, अच्छी लाइट्स लगाने और हॉर्टिकल्चर के साथ ग्रीनरी बढ़ाने का काम किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही शहरी विकास विभाग और एमसीडी मिलकर जी-20 के एरिया की तरह ही मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, रोड वाशिंग और लगातार फूटपाथ की साफ़-सफाई का काम पूरी दिल्ली करेगी।

मंत्री आतिशी ने कहा कि जी-20 की तर्ज पर सड़कों का चमकाने के संदर्भ में मैंने उच्च अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की कि कैसे जी-20 के दौरान जो काम हुए उसे हम पूरी दिल्ली में कर सकते हैं।

First Published : September 11, 2023 | 5:17 PM IST