भारत

IAF Aircraft Tejas Crashes: भारत का पहला देसी लड़ाकू विमान ‘तेजस’ पहली बार हुआ दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना (IAF) ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- March 12, 2024 | 4:21 PM IST

भारतीय वायु सेना (IAF) का हल्का लड़ाकू विमान (Light combat aircraft-LCA) तेजस आज यानी मंगलवार को एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग के दौरान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एयरफोर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट के जरिये बताया कि पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दे दिया गया है।

भारतीय वायुसेना ने एक अपने बयान में कहा, ‘भारतीय वायु सेना का एक हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस आज एक ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया।’

2016 में पहली बार तेजस विमानों को वायुसेना में किया गया शामिल

गौरतलब है कि तेजस को भारत के बेहतरीन विमानों में से एक माना जाता है। 25 नवंबर, 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु में भारत में ही डिजाइन, जेवलप और मैन्युफैक्चर यानी पूरी तरह से देसी तेजस ट्विन सीट लाइट कॉम्बैट फाइटर विमान में उड़ान भरी थी और उसके बाद यह विमान भारतीय वायु सेना में शामिल किया गया था। 30 मिनट की उड़ान के दौरान पीएम को लड़ाकू विमान तेजस की क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने लड़ाकू विमान उड़ाया रहा हो।

LCA ट्रेनर एक हल्के वजन वाला, सभी मौसम के अनुकूल, मल्टीरोल लड़ाकू विमान है जो एक सीट वाले तेजस फाइटर के सारे रोल निभा सकता है और इसे फाइटर ट्रेनर के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। साल 2016 में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी स्वदेशी ट्विन सीट लड़ाकू विमान को भारत में डिजाइन, डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया था। यह काफी मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस विमान माना जाता है।

First Published : March 12, 2024 | 3:53 PM IST