भारत

Indo-Pak टकराव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट की अपील – अफवाहों से बचें, ऑफिशियल अपडेट पर भरोसा करें

DIAL ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को साझा न करें।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 11, 2025 | 8:36 AM IST

India-Pakistan Tensions: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने रविवार को यात्रियों को आश्वस्त किया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन सामान्य रूप से जारी है।

DIAL ने एक यात्रा परामर्श जारी करते हुए कहा, “दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी ऑपरेशन सुचारू रूप से चल रहे हैं। हालांकि, एयरस्पेस की बदलती परिस्थितियों और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) द्वारा लागू सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल के चलते फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव और सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय लग सकता है।”

यात्रियों के लिए एडवाइजरी में कही ये बातें:

  • अपनी एयरलाइन से अपडेट लेते रहें

  • केबिन और चेक-इन बैगेज को लेकर दिशा-निर्देशों का पालन करें

  • अतिरिक्त सुरक्षा समय को ध्यान में रखते हुए समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे

  • एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों के साथ पूरा सहयोग करें

  • उड़ान की स्थिति एयरलाइन या दिल्ली एयरपोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट से जांचें

DIAL ने यात्रियों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें और किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी को साझा करें।

उत्तर और पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट बंद

इससे
पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य एविएशन एजेंसियों ने उत्तर और पश्चिम भारत के 32 हवाईअड्डों को अस्थायी रूप से बंद करने का नोटम (NOTAM) जारी किया है। ये बंदी 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक (15 मई की सुबह 5:29 बजे IST तक) प्रभावी रहेगी।

इन हवाईअड्डों को किया गया बंद:

अधमपुर,
अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गगल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हिरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलाई।

भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हमले

शनिवार
तड़के भारत ने पाकिस्तान के चार एयरबेस पर हवाई हमले किए। ये कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा भारत के 26 स्थानों पर हमले के जवाब में की गई। नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई इलाकों में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है।

(-एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published : May 11, 2025 | 8:36 AM IST