भारत

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का किया परीक्षण

इंतजामों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जम्मू से बनिहाल तक परीक्षण यात्रा आयोजित की गई

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 10:10 AM IST

वार्षिक अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) प्रारंभ होने के दो दिन पूर्व सुरक्षा तथा अन्य इंतजामों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जम्मू से बनिहाल तक परीक्षण यात्रा आयोजित की गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने सुरक्षा वाहनों के काफिले की अगुवाई करते हुए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग में परीक्षण यात्रा आयोजित की। सिंह ने साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

जम्मू डिवीजन के प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथा अन्य ने अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए जम्मू,उधमपुर तथा रामबन जिला प्रशासन द्वारा की गई सभी तैयारियों का जायजा लिया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुरक्षा प्रतिष्ठान ने राजमार्ग में जम्मू से बनिहाल तक परीक्षण यात्रा आयोजित की ताकि सुरक्षा और अन्य इंतजामों का गहनता से जायजा लिया जा सके।’’

दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित पवित्र गुफा के लिए 62 दिन की यात्रा एक जुलाई से प्रारंभ हो रही है और इसका समापन 31 अगस्त को होगा।

First Published : June 28, 2023 | 10:03 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)