भारत

Diesel price hike: ₹2 प्रति लीटर महंगा डीजल, दूध और बिजली की महंगाई के बाद कर्नाटक वालों को एक और झटका

कर्नाटक में डीजल की कीमत अब 91.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम पड़ोसी राज्यों की तुलना में डीजल की कीमत को कम रखने के लिए उठाया गया है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- April 01, 2025 | 11:11 PM IST

Karnataka Diesel Price Hike: कर्नाटक सरकार ने राज्य में डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। यह फैसला राज्य सरकार द्वारा डीजल पर सेल्स टैक्स में 2.73% की बढ़ोतरी के बाद लिया गया है। पहले डीजल पर 18.44% सेल्स टैक्स लगता था, जिसे अब बढ़ाकर 21.17% कर दिया गया है। यह नया नियम तुरंत लागू हो गया है। इसके चलते कर्नाटक में डीजल की कीमत अब 91.02 रुपये प्रति लीटर हो गई है। सरकार का कहना है कि यह कदम पड़ोसी राज्यों की तुलना में डीजल की कीमत को कम रखने के लिए उठाया गया है।

कर्नाटक के लोगों को पहले से ही बढ़ती कीमतों की मार झेलनी पड़ रही है। 1 अप्रैल से दूध की कीमत में 4 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा बिजली के दाम भी बढ़ गए हैं और कचरा संग्रहण पर भी एक नया सेस लगा दिया गया है। ऐसे में डीजल की कीमत में यह नई बढ़ोतरी आम लोगों के लिए और मुश्किलें खड़ी कर सकती है।

सरकार ने फैसले का किया बचाव

सरकार ने अपने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा कि नई कीमतें अभी भी पड़ोसी राज्यों से कम हैं। नवंबर 2021 से पहले कर्नाटक में डीजल पर 24% सेल्स टैक्स लगता था, तब इसकी कीमत 92.03 रुपये प्रति लीटर थी। उस समय डीजल और पेट्रोल की ऊंची कीमतों को देखते हुए बीजेपी की तत्कालीन बसवराज बोम्मई सरकार ने सेल्स टैक्स को घटाकर 18.44% कर दिया था। लेकिन अब सिद्धारमैया सरकार ने इसे फिर से बढ़ाकर 21.17% कर दिया है।

इस बढ़ोतरी से ट्रांसपोर्ट और रोजमर्रा की जरूरतों पर असर पड़ सकता है, क्योंकि डीजल की कीमत का सीधा संबंध सामानों की ढुलाई से है। लोगों का मानना है कि सरकार को कीमतें बढ़ाने से पहले उनके हितों का ध्यान रखना चाहिए था। वहीं, सरकार का तर्क है कि यह फैसला राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जरूरी था। अब देखना यह है कि इस कदम का असर आने वाले दिनों में जनता पर कितना पड़ता है।

First Published : April 1, 2025 | 9:26 PM IST