Representative Image
दक्षिणी कुवैत के मंगाफ क्षेत्र में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में मारे गए ओडिशा के दो लोगों के शव शनिवार को भुवनेश्वर लाये गए।
उपमुख्यमंत्री के. वी. सिंह देव और पी. परिदा ने यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मोहम्मद जहूर और संतोष कुमार गौड़ा के पार्थिव शरीर प्राप्त किए और पुष्पांजलि अर्पित की। बाद में शवों को उनके पैतृक गांवों में ले जाया गया जहां उनके परिजन उनका अंतिम संस्कार करेंगे।
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सिंह देव ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
परिदा ने कहा, ”यह बेहद दुखद है कि आजीविका के लिए दूसरे देशों में गए ओडिशा के दो लोगों की कुवैत अग्निकांड में मौत हो गई। इससे दूसरे देशों में रहने वाले ओडिशा के लोगों में भी डर पैदा हो सकता है, लेकिन मैं आपको बताना चाहती हूं कि हमारी सरकार हमेशा ओडिशा के हर नागरिक के साथ है और रहेगी।” इससे पहले मुख्यमंत्री माझी ने कुवैत अग्निकांड में ओडिशा के दो लोगों की मौत पर दुख जताया।
संतोष कुमार गौड़ा गंजम जिले के रानाझाल्ली गांव के निवासी थे, जबकि जहूर कटक जिले के करदापल्ली गांव के मूल निवासी थे। वे कुवैत में एक निजी कंपनी में काम करते थे।
जहूर के परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और उसकी पत्नी सात महीने की गर्भवती है। वह 2017 से कुवैत में काम कर रहे थे और एक महीने पहले ही अपने गांव आये थे। वहीं, गौड़ा भी मार्च में अपने गांव आए थे और अप्रैल में दोबारा कुवैत लौट गए थे।