महाराष्ट्र

Maharashtra Fraud Case: ठाणे के युवक से Azerbaijan में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

Published by
भाषा
Last Updated- January 14, 2023 | 12:37 PM IST

ठाणे निवासी 27 वर्ष के एक व्यक्ति से दो व्यक्तियों ने अजरबैजान में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 95,000 रुपये ठग लिए। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कापुरबावड़ी पुलिस थाने में धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने दिसंबर में विदेश में नौकरी की तलाश में नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी चलाने वाले आरोपियों से संपर्क किया था। उन्होंने उसे अजरबैजान में एक सचल क्रेन ऑपरेटर की नौकरी दिलाने का कथित तौर पर वादा किया तथा उसे विभिन्न शुल्क के तौर पर 95,000 रुपये देने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि शिकायकर्ता द्वारा पैसे देने के बाद उसे नौकरी देने का एक पत्र और विमान की टिकट दी गयी जो फर्जी पायी गयी है। उन्होंने बताया कि इस बीच आरोपियों ने अपना कार्यालय बंद कर दिया और गायब हो गए। अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि उन्होंने इस तरीके से 25 लोगों से 22 लाख रुपये ठगे।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

First Published : January 14, 2023 | 12:35 PM IST