भारत

पंजाब में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोले जाएंगे: मंत्री बलजीत कौर

मंत्री ने कहा कि नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के अलावा, मौजूदा भवनों का नवीकरण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 28, 2023 | 5:39 PM IST

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्री बलजीत कौर ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में 1,000 नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलेगी।

उन्होंने कहा कि 6,000 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती की प्रक्रिया भी जल्द ही पूरी की जाएगी। मंत्री ने कहा कि नए आंगनवाड़ी केंद्र खोलने के अलावा, मौजूदा भवनों का नवीकरण भी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।

कौर ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के लिए 8.2 करोड़ रुपये का मानदेय भी कुछ दिनों के भीतर जारी किया जाएगा। उन्होंने यहां से 20 किलोमीटर दूर दोराहा में एक वृद्धाश्रम में एक समारोह में ये बातें कहीं।

मंत्री ने दोहराया कि राज्य सरकार राज्य में बच्चों, महिलाओं और वृद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं, विशेषकर गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के कल्याण और आंगनवाड़ी सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

First Published : June 28, 2023 | 5:39 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)