भारत

पेट्रोल पंप के कर्मचारी का 2000 रुपये का नोट लेने से इनकार, व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी

Published by
भाषा   
Last Updated- May 27, 2023 | 5:25 PM IST

राष्ट्रीय राजधानी के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी के 2000 रुपये का नोट लेने से इनकार करने पर उसके खिलाफ एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोटला पुलिस थाने को शुक्रवार को शिकायत मिली थी। अधिकारी ने बताया कि शिकायकर्ता ने कहा कि वह अपने स्कूटर में पेट्रोल भरवाने के लिए साउथ एक्सटेंशन पार्ट-वन स्थित एक पेट्रोल पंप पर गया और 400 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारी को 2000 रुपये का नोट दिया, लेकिन उसने नोट लेने से इनकार कर दिया।

अधिकारी ने कहा कि शिकायत की जांच की जा रही है। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। रिजर्व बैंक ने 2000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कराने या बैंक में बदलने के लिए आम जनता को 30 सितंबर तक का समय दिया है।

First Published : May 27, 2023 | 5:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)